गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा जहानाबाद, एक की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बुधवार शाम जहानाबाद शहर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी। घटना परस बीघा थाना क्षेत्र के करौता गांव की है। जहां करौता गांव निवासी सौरभ कुमार करीब 8:30 बजे अपने घर से निकलकर सड़क पर जा रहे थे। तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दिया। जिसमें सौरभ कुमार को कई गोलियां लगी। जिससे उसी जगह गिर पड़ा। इस घटना की सूचना उसके परिजनों को मिला। जिसके बाद परिवार आनन-फानन में इलाज के लिए घायल सौरभ को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मौत की बात सुनकर उसके परिजन भड़क गए और अस्पताल परिसर में हंगामा करने लगे। जिसके कारण डॉक्टर का कहना है कि परिजन के दबाव में आकर उस व्यक्ति को पीएमसीएच रेफर किया गया है। इस घटना का कारण आपसी दुश्मनी बताया जा रहा है। यह व्यक्ति कई कांडों का अभियुक्त भी रहा है। इसी को लेकर कई लोगों से इसका विवाद चल रहा था। लोगों का कहना है कि आपसी रंजिश की वजह से इसकी हत्या हुई है। इस घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल के जवान सदर अस्पताल में पहुंचकर मामले की तफ्तीश करने लगे।

इस दौरान पुलिस और मृतक के परिजनों के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई। पुलिस का कहना था कि जब मौत हो गई है तो उसे पीएमसीएच ले जाने का कोई औचित्य नहीं है लेकिन परिजन मृतक को पीएमसीएच ले जाने के लिए हंगामा कर रहे थे जिले के एसडीपीओ ने बताया कि कहीं ना कहीं चिकित्सकों की लापरवाही के कारण पुलिस को फजीहत उठानी पड़ रही है हालांकि पुलिस इस घटना को लेकर मामले की जांच में जुट गई है औऱ इस घटना का कारण पता लगाया जा रहा है कौन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है और घटना किस कारण हुई है सभी पहलू पर जांच की जा रही है जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की घटना का कारण क्या है

जहानाबाद से गौरव की रिपोर्ट

Share This Article