पटना के दानापुर सगुना मोर स्थित जीवा ज्वेलरी शॉप से लूटे गए 40 लाख के गहने और 27000 रुपए कैश मामले में एसटीएफ और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि घटना देने के बाद रोहन कुमार एवं आकाश कुमार उर्फ सूरज दोनों को भोजपुर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से से लूटी गई 31 पीस सोने एवं हीरे की अंगूठी सहित एक बाइक को भी जब्त किया है। बताया जा रहा है कि दोनों घटना देने के बाद भोजपुर में जाकर छिपे थे।
बीते शनिवार को भी एक लुटेरे आकाश कुमार उर्फ सूरज की दो बहनों को गिरफ्तार किया गया था। जिनकी निशानदेही पर लूट गए आभूषणों में से करीब 13 लख रुपए के सोने और हीरे के आभूषण को बरामद किया गया था।
क्या था मामला–
बीते 31 जनवरी को दानापुर के सगुना मोर खगौल रोड स्थित जीवा ज्वेलरी शॉप शोरूम खुलते ही पहले दो अपराधी आते हैं और कहते है कि मुझे अंगूठी देखनी है। जब दुकान का स्टाफ अंगूठी दिखाता है तो अपराधी कहते है कि मैं भाभी को बुला कर लाता हूँ। एक अपराधी बाहर जाता है और अपने साथ 4 से 5 अपराधियों को अंदर लाता है। वही सभी अपराधियों के हाथों में हथियार लहराते अंदर चले आते है।
आअपराधियों ने सभी स्टाफ को बंदूक दिखा कर सभी को एक जगह खड़ा कर देता है और सभी स्टाफों का मोबाइल अपने कब्जे में ले लेता है। वही अपराधियों ने दुकान से 50 लाख का सोने की ज्वैलरी और करीब 30 हजार कैश ले कर चलते बने।
वही मौके पर कई थाने की पुलिस पहुँच कर जांच कर रही है। अपराधियों की सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। वही सीसीटीवी के आधार पर पुलिस जांच कर रही है। सीसीटीवी में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे अपराधी आते है और घटना को देकर चलते बनते है। वही घटना देने के बाद सभी अपराधी खगौल रोड की तरफ निकल जाते है।