भागलपुर नारायणपुर प्रखंड के मधुरापुर बाजार में एक ग्राहक के थैले से लगभग 15 हजार रुपए के गहने चोरी हो गए यह घटना साईं कॉम्प्लेक्स परिसर स्थित जायरा कॉस्मेटिक दुकान में हुई चोरी की वारदात को एक नाबालिक लड़के ने अंजाम दी यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है पीड़ित ग्राहक की पहचान खगड़िया जिला के भरतखंड थाना क्षेत्र अंतर्गत लोनियाचक मथुरापुर निवासी के रूप में हुई है मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित ग्राहक सबसे पहले उसी परिसर में स्थित ज्वेलरी दुकान से चांदी का दो जोड़ा पायल बिछिया और हनुमान जी का शक्ति खरीद कर जायरा कॉस्मेटिक दुकान पर पहुंचा इस दौरान लाल शर्ट पहने हुए एक बच्चा भी उनके साथ दुकान पहुंच गया जब पीड़ित ग्राहक समान पसंद करने लगे तो इस दौरान बच्चों ने थैली में हाथ डालकर जेवर का बाग निकाल कर फरार हो गया जिसका कारनामा सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है.