बबरगंज थाना क्षेत्र में 3 लाख कैश के साथ 5 लाख के जेवरात की चोरी

Patna Desk

भागलपुर होली मनाने अपने घर पर पिरपैंती गए रामजन्म सिंह के घर से लाखों रुपए मूल के सामान की चोरी हुई है उनके घर में रखा लगभग ₹300000 कैश भी चोरों ने ले लिया है रामजन्म सिंह को इसकी जानकारी तब मिली जब रविवार की शाम वे लोग अपने गांव से वापस रामनगर कॉलोनी आए तो घर का ताला टूटा हुआ था ।

अंदर जाकर देखने पर पता चला कि घर में रखा हुआ सभी तरह के जेबरात चोरों ने ले लिया है इसके बाद राम जन्म सिंह ने डायल 112 को कॉल किया तो वह टीम आई लेकिन उन्होंने कहा कि थाने में जाकर आवेदन दीजिए जब परिजन बबरगंज थाना अध्यक्ष को फोन किया तो बोला गया कि आपका बाईपास थाना क्षेत्र में घर है जबकि बाईपास थाना ने कहा कि हमारे इलाके का मामला नहीं है ऐसे में अब दो थानों के बीच पिड़ित पक्ष केस दर्ज करने की गुहार लगा रहे हैं और दोनों थाना के अफसर अपनी सीमा से बाहर होने की बात कर रहे हैं। आपको बता दें कि रामजन्म सिंह अपने परिवार के साथ पिछले कई वर्षों से किराए के मकान में रामनगर में रह रहे हैं।

Share This Article