NEWSPR डेस्क। जमुई में ज्वेलेरी दुकान से 3 लाख के गहने चोरी कर एक शख्स बड़े ही आराम से चलते बना। मामला झाझा के सोनापट्टी के आभूषण दुकान का है। जहां एक ज्वेलरी शॉप में ग्राहक बनकर आए शख्स ने 3 लाख चुरा लिए। चोरी की घटना शनिवार की है। अगले दिन रविवार होने की वजह से दुकान बंद थी। सोमवार को जब दुकान खुली और आभूषण देखा तो मालिक को चोरी का पता चला। बता दें कि चोरी करते हुए व्यक्ति की हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई।
दुकानदार रामवतार केशरी के अनुसार आभूषणों से भरा एक पैकेट गायब था, जिसमें कान और नाक की गहने थी। इसके बाद उन्होंने दुकान में लगे CCTV कैमरे को खंगाला। तब शनिवार की दोपहर 3:30 बजे के करीब आया एक ग्राहक दिखा। उसने ज्वेलरी देखने के बहाने एक पैकेट को अपने रुमाल में छुपा लिया और धीरे से फरार हो गया। जिसके बाद दुकानदार ने झाझा पुलिस को शिकायत की। झाझा पुलिस CCTV कैमरा में दिखने वाले ग्राहक की तस्वीर के आधार पर कार्रवाई में जुट गई है।