Jharkhand : चांडिल में चोरों का आतंक, तीन घरों को बनाया निशाना, लाखों रुपये के जेवरात की चोरी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। चांडिल में चोरों का आतंक है। यहां चोरों ने तीन घरों को अपना निशाना बनाया और लाखों रुपये के चेवरात की चोरी कर ली। मामला चांडिल थाना के कपाली ओपी अंतर्गत धरनीगोड़ा का है। चोरों ने तीन घरों का ताला तोड़कर नगद करीब साढ़े तीन लाख रुपए समेत सोने का आभूषण चोरी कर लिया। इसमें मां तारा महिला समिति के रखे 50 हजार रुपए, अविनाश महतो के घर से पांच हजार और चांदी के आभूषण साथ ही अतुल महतो के गोदाम का ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया गया। राम प्रसाद महतो के घर से पांच हजार नगद, चांदी का आभूषण चोरी कर लिया। सोमवार की सुबह लोग सो कर उठे तो देखा कि घर का दरवाजा का ताला टूटा हुआ है। घर के अंदर अलमीरा का ताला भी टूटा हुआ था और उसमें रखे नगद और आभूषण चोरी हो गए थे। इसके बाद इसकी सूचना कपाली पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही कपाली पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों से पूछताछ की। इस संबंध में कपाली पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Share This Article