झारखंड : बीजेपी ने राज्यभर में किया धरना प्रदर्शन, पंचायत चुनाव कराने और जेपीएससी पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। झारखंड में बीजेपी ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पंचायत चुनाव कराने और जेपीएससी पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग जमकर बवाल किया। बीजेपी ने राज्य भर में धरना प्रदर्शन किया। रांची के नामकुम प्रखंड में आयोजित धरना में प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश शामिल हुए। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव से पंचायती व्यवस्था मजबूत होगी। ग्राम स्वराज का उद्देश्य पूरा होगा। ग्राम विकास का काम तेजी से हो सकेगा, लेकिन राज्य सरकार चुनाव से भाग रही है। उन्होंने सरकार को तानाशाह तक की संज्ञा दे दी। कहा कि यह सरकार तानाशाही कर रही है। पूरी तर से निरंकुश है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि बीजेपी के कार्यकर्ता इस सरकार को घुटने टेकने पर मजबूर कर देंगे और पंचायत चुनाव जल्दी कराने को बाध्य करेंगे.

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में समय पर पंचायत चुनाव नहीं कराये जाने के लिए पूरी तरह से राज्य सरकार दोषी है। बार-बार एक्सटेंशन पर एक्सटेंशन हो रहा है। इस एक्सटेंशन का कारण सभी को पता है। कैसे इसके जरिये करप्शन के गेम को आगे बढ़ाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 74वें संशोधन के जरिये सत्ता का विकेंद्रीकरण और गांव की सरकार के सशक्तिकरण का प्रयास हुआ था, पर यह सरकार संविधान विरोधी है।

Share This Article