झारखंड में ब्लैक फंगस के 8 नये मामले, अबतक 20 लोगों की जा चुकी है जान

Patna Desk

झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हो रही है, लेकिन ब्लैक फंगस के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे है। झारखंड में आज ब्लैक फंगस के 2 नये मामले की पुष्टी हुई है। ब्लैक फंगस के ये दोनों मामले रांची में मिले हैं। यही नहीं इन दो मामलों के अलावा भी 6 सस्पेक्टेड मामले मिले हैं। इनमे भी 4 मामले रांची से है। इसके अलावा एक गढ़वा और एक पलामू से मामले सामने आये हैं। आपको बता दे कि सूबे में ब्लैक फंगस से अबतक 20 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि ब्लैक फंगस के झारखंड में कुल 121 मामले सामने आये हैं। इनमें 76 कंफर्म केस हैं जबकि 45 मरीज सस्पेक्टेड हैं। झारखंड में अबतक 15 लोग ब्लैक फंगस से ठीक हो गये हैं। ब्लैक फंगस के सभी मरीजों का अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है। आइईसी के नोडल ऑफिसर सिद्धार्थ त्रिपाठी ने बताया कि इससे निपटने के लिये सरकार ने पूरी तैयारी कर रखी है।

Share This Article