झारखंड में ब्लैक फंगस से 2 और मरीजों की मौत, सूबे में अबतक 29 लोगों की गई जान

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। झारखंड में ब्लैक फंगस से दो ओर मरीजों की मौत हुई है। दोनों की मौत रांची में हुई है। एक का रेलवे अपस्पताल में इलाज चल रहा था, दूसरा मेडिका में भर्ती था। दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई। अबतक प्रदेश में ब्लैक फंगस इंफेक्शन से 29 लोगों की मौत हो चुकी है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार अबतक प्रदेश में 98 कंफर्म मरीज ब्लैक फंगस के मिले हैं जबकि 58 संदिग्ध हैं। इनमें से 29 मरीजों की अबतक मौत हो चुकी है, जबकि 72 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। ब्लैक फंगस या म्यूकरमाइकोसिस कोरोना की दूसरी लहर के बाद काफी चर्चा में है। इसके आतंक ने लोगों को डरा दिया है। ब्लैक फंगस का इंफेक्शन कोरोना से स्वस्थ होने वाले ज्यादातर ऐसे मरीजों को हुआ है जो डायबिटीज के मरीज हैं और जिन्हें एस्ट्रोयड की मात्रा ज्यादा दी गयी है। कोरोना से रिकवरी के दौरान जिनकी इम्यूनिटी बहुत कमजोर हुई उन्हें भी यह फंगस अपने चपेट में ले रहा है।

Share This Article