झारखंड में कोरोना संक्रमण के 135 नये मामले, दो संक्रमितों की मौत

Patna Desk

संक्रमण के 135 नये मामले, दो संक्रमितों की मौत : झारखंड में कोरोना संक्रमण के मामले में दिन ब दिन कमी आ रही है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 135 नये मामले सामने आये। जबकि 305 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है। हालांकि संक्रमण से दो लोगों की जान भी चली गई है। जामताड़ा और हजारीबाग में एक-एक मरीज की मौत हुई है। रांची की बात करे तो संक्रमण के यहां 10 नये मामले सामने आये हैं।
अभी भी 811 सक्रिय मामले मौजूद हैं : झारखंड में 135 नये मामले के साथ ही सूबे में संक्रमित मरीजों की संख्या 344270 हो गई है। झारखंड में संक्रमण के नये मामले काफी कम मिल रहे हैं। लेकिन फिर भी लोगों को यहां सतर्क रहने की जरुरत है। यहां अभी भी संक्रमण के 1811 सक्रिय मामले मौजूद हैं। लापरवाही बरतना अभी खतरे से खाली नहीं होगा। यहां अब तक 5097 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है।
टीकाकरण के लिये चलाया जा रहा जागरुकता अभियान : कोरोना संक्रमण पूरी तरह से खत्म हो इसके लिये राज्य सरकार एड़ी चोटी की जोड़ लगा रहा है। कोविड वैक्सीनेशन के लिये जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। लोगों को कोरोना वैक्सीन लेने के लिए भी जागरूक कर रही है। जिसका असर देखने को मिल रहा है। कोरोना के मामले लगातार घट रहे हैं।

Share This Article