NEWSPR डेस्क। झारखंड में कोरोना संक्रमण के मामले में लगातार कमी आ रही है। पिछले 24 घंटे के अंदर 110 नये संक्रमितों की पहचान हुई है। इसके साथ ही सूबे में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 344665 हो गई। पिछले 24 घंटे में 2 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है। एक गुमला और एक पूर्वी सिंहभूम के रहनेवाले थे। राहत की बात है कि पिछले 24 घंटे में 180 मरीज स्वस्थ्य भी हुए हैं। सूबे में अबतक 338076 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है। झारखंड में कम संख्या में संक्रमित मिल रहे हैं, फिर भी सावधानियां बरतना जरुरी है। यहां अभी भी कोरोना संक्रमण के 1489 सक्रिय मामले मौजूद हैं।
कोरोना के तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में कोविड गाइडालान का पालन करना और सावधानिया बरतना बेहद ही जरुरी है। राज्य में अब तक 5100 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है। झारखंड में कोरोन संक्रमण न फैले, इसके लिये राज्य सरकार एड़ी चोटी की जोड़ लगा रही है। प्रशासन कैंप लगाकर लोगों को जागरुक कर रही है। लोगों को वैक्सीन देने के लिये लगातार टीमें काम कर रही है। हर कोई को टीका लगे इसके लिये वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है।