झारखंड के लिये राहत भरी खबर, 24 घंटे में मिले कोरोना के 239 नये मरीज, जबकि ठीक हुए 493

Patna Desk

झारखंड के लिये राहत की खबर है। सूबे में जितने कोरोना के मरीज मिल रहे हैं, उससे अधिक की संख्या में स्वस्थ्य हो रहे हैं। 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 239 नये मामले सामने आये हैं, जबकि कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या 493 है। यही नहीं पिछले 24 घंटे के अंदर एक भी मरीज की संक्रमण से मौत नहीं हुई है। सूबे में अभी भी कोरोना संक्रमण के 3 हजार 9 सौ 66 एक्टिव मामले मौजूद हैं। वहीं सूबे में अबतक इस संक्रमण से 5082 लोगों की जान जा चुकी है। झारखंड में 239 नये मामले में बोकारो में 06, चतरा में 20, देवघर में 05, धनबाद में 12, दुमका में 05, पूर्वी सिंहभूम में 51, गढ़वा में 02, गिरिडीह में 04, गोड्डा में 02, गुमला में 18, हजारीबाग में 23, जामताड़ा में 01, खूंटी में 02, कोडरमा में 13, लातेहार में 12, लोहरदगा में 02, पाकुड़ में 01, पलामू में 05, रामगढ़ में 10, रांची में 27, साहेबगंज में 04, सिमडेगा में 09, पश्चिमी सिंहभूम में 05 मरीज मिले हैं।

Share This Article