झारखंड में थम रही है कोरोना संक्रमण की रफ्तार, 154 नये मरीज मिले, 596 मरीज स्वस्थ्य हुए

Patna Desk

कोरना संक्रमण के 154 नये मामले : झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में लगातार गिरावट आ रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई ताजा रिपोर्ट के अनुसार सूबे में 24 घंटे के अंदर कोरोना संक्रमण के 184 नये मामले सामने आये हैं। हालांकि कोरोना संक्रमण से 4 और लोगों की मौत भी हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार 35हजार 967 लोगों की कोरना जांच हुई, इनमें 154 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये।

596 मरीज स्वस्थ्य भी हुए : झारखंड के लिये एक राहत की बात ये है कि कोरोना संक्रमण के जितने मामले आये हैं, करीब दो गुने अधिक लोग संक्रमण को मात दिये है। 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या 596 है। हालांकि झारखंड वासियों को अभी भी सतर्क रहने की जरुरत है। सूबे में अभी भी कोरोना संक्रमण के 2646 सक्रिय मामले हैं।

संक्रमण से 4 और लोगों की मौत : झारखंड में अबतक 5085 लोगों की जान चली गई. पिछले 25 घंटे में 4 कोरोना मरीज की मौत हुई। ईस्ट सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और रांची में एक-एक संक्रमितों की जान गई है। कोरना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिये राज्य सरकार भी पूरी कोशिश कर रही है। लोगों को जागरुक करने के लिये सरकार जहां-तहां कैंप लगा करही है। सभी लोगों से वैक्सीन लेने की अपील कर रही है। जिसका असर देखने को मिल रहा है. कोरोना के मामले लगातार घट रहे हैं।

Share This Article