NEWSPR डेस्क। JPSC रिजल्ट में गडबड़ी मामले में झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने जेपीएससी चेयरमैन अमिताभ चौधरी और रांची सीनियर एसपी सुरेन्द्र कुमार झा को राजभवन तलब किया। ऐसा माना जा रहा है कि इस मुलाकात में राज्यपाल ने अमिताभ चौधरी से मामले की पूरी जानकारी ली। इसके अलावा सीनियर एसपी से कल विरोध प्रदर्शन कर रहे और आंदोलनरत अभ्यर्थियों पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी ली। राज्यपाल से मुलाकात के बादJPSCचेयरमैन अमिताभ चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए राज्यपाल से क्या बात हुई, इसका खुलासा नहीं किया और न ही उन्होंने यह बताया कि राज्यपाल ने क्या निर्देश दिये। हालांकि अमिताभ चौधरी ने यह जरुर कहा कि कल झारखंड के बेवसाइट पर देख लीजिएगा। यानि अमिताभ चौधरी की मानें तो कल यानि गुरुवार को मामले के सारे सवालों और आपत्तियों का जबावJPSCदे देगी।
दरअसल मंगलवार को सातवीं से दसवीं जेपीएससी पीटी रिजल्ट 2021 रद्द करने की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में JPSC अभ्यर्थी मोराबादी मैदान से जेपीएससी कार्यालय को घेराव करने निकले थे। लेकिन मोराबादी मैदान के पास आंदोलनकारी अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस घटना के बाद बीजेपी विधायकों और अभ्यार्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने जेपीएससी चेयरमैन से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद बीजेपी विधायकों ने यह कहा था कि जेपीएससी चेयरमैन से बातचीत हो गई है और 4 दिन का समय मांगा गया है और दावा किया गया कि चेयरमैन ने अपनी गलती मान ली है। अभ्यर्थियों पर हुए लाठी चार्ज के बाद बीजेपी ने इसमें राजनीतिक हस्तक्षेप करते हुए घटना की निंदा की थी और प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार की शाम राज्यपाल से मुलाकात की थी और घटना के संबंध में ज्ञापन सौंपकर राज्यपाल से मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया था। उसके बाद बुदवार को राज्यपाल नेJPSCचेयरमैन को तलब किया।