News PR Live
आवाज जनता की

झारखंड की नेशनल शूटर कोनिका की मौत मामले में खुलासा, दम घुटने की वजह से गई है जान, कोनिका के लिय सोनू सूद ने भेजी थी जर्मन राइफल

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। झारखंड से दुखद खबर सामने आई है, जहां नेशनल शूटर कोनिका लायक की संदिग्ध परिस्थितियों में कोलकाता में मौत हो गई। कनिका ने राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीते हैं, झारखंड ही नहीं खेल जगत में भी उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। उनके शूटिंग के फैन बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद तक हैं। लेकिन उनकी रहस्यमय मौत से परिवार के साथ कई लोग स्तब्ध हैं। बताया जा रहा है कि कोनिका लायक की मौत लटकने की वजह से हुई। डॉक्टरों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बातें सामने आई। पुलिस ने कोनिका का मोबाइल जब्त कर लिया है। इसे खोलने के लिए मोबाइल इंजीनियर की मदद ली जा रही है। मोबाइल से ही शायद कोई राज का खुलासा हो पाए।

कोनिका लायक की मौत हादसा है या साजिश इसका पता नहीं चल सका है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। वहीं पूर्व कोच पर भी कई तरह के आरोप लग रहे हैं। पिता ने कहा-बेटी की तबीयत खराब का बोलकर पुलिस ने कॉल कर बुलाया था। शूटर कोनिका लायक वर्तमान में कोलकाता में रहकर जयदीप कर्मकार शूटिंग एकेडमी में ट्रेनिंग ले रही थीं। 3 दिन पहले ही उनकी मां कोलकाता में अपनी बेटी से मुलाकात कर वापस धनबाद लौटी थीं। मां का कहना है कि वह बेहद खुश थी, उसे किसी प्रकार कोई परेशानी या टेंशन नहीं थी। पिता ने बताया कि कोनिका की शादी 18 फरवरी को होनी थी। गया से बारात आने वाली थी। पिता ने बताया कि कोनिका खुद ही इस शादी की तैयारी में जुटी थी। पूरे घरवालों के लिए उसने कपड़े की खरीदारी की थी। फिर अचानक वह ऐसा कदम क्यों उठा लिया, यह समझ नहीं आ रहा है। सोनू सूद से आधुनिक जर्मन राइफल मिलने के बाद वह कड़ी मेहनत कर नेशनल में पदक जीतने की तैयारी कर रही थी।

- Sponsored -

- Sponsored -

कोनिका को राइफल देने वाले सोनू सूद ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि इस दुखद खबर से दिल पूरी तरह टूट गया है। जब कोनिका को राइफल भेंट की थी तो उसने मुझे ओलंपिक मेडल लाने का वादा किया था। आज वो सब खत्म हो गया। आज सिर्फ मेरा नहीं, सिर्फ धनबाद का नहीं बल्कि पूरे देश का दिल टूट गया है। बता दें कि कनिका को राइफल नहीं होने की वजह से कोनिका को दोस्तों से उधार मांगकर टूर्नामेंट खेलना पड़ता था। वो तब चर्चा में आई थीं जब उनकी मदद करने के लिए एक्टर सोनू सूद आगे आए थे। इसी साल जून के महीने में कनिका का चयन अंतरराष्ट्रीय लेवल की शूटिंग प्रतियोगिता में हुआ था। लेकिन राइफल के अभाव में जब वह शूटिंग में हिस्सा नहीं ले पा रही थी। यह जानकारी जैसे ही सोनू सूद को पता लगी तो उन्होंने कोनिका को ढाई लाख रुपए की जर्मन राइफल भेजी थी।

दुखद बात यह है कि शूटर कोनिका की इसी साल शादी तय हो हो चुकी थी। अगले साल यानि 2022 फरवरी में उनकी शादी होनी थी। घर में शादी की तैयारियां भी शुरू हो चुकी थी। खुद कनिका भी अपने लिए खरीददारी कर चुकी थीं। लेकिन दुल्हन बनने से पहले ही वह दुनिया को अलविदा कह गईं। वहीं इस मामले में पुलिस को पता चला है कि कोच के साथ कोनिका के संबंध बेहतर नहीं थे। पुलिस कोच से भी पूछताछ कर रही है। वहीं कोनिका जब अक्टूबर में गुजरात में ट्रेनिंग लेने गई थी तो शूटिंग के दौरान छेड़खानी का मामला सामने आया था। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं इसी विवाद के चलते तो शूटर ने आत्महत्या नहीं कर ली है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.