NEWSPR डेस्क। कौन बनेगा करोड़पति के 13th सीजन के पहले ही एपिसोड में झारखंड के ज्ञान ने बाजी मारी है। ज्ञान अमिताभ बच्चन के साथ केबीसी का पहला एपिसोड खेलेंगे। इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके ज्ञान राज फिलहाल नगड़ी स्थित एक स्कूल में बतौर शिक्षक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसलिए उन्हें रीयल लाइफ में झारखंड का फुनसुख वांगडू भी कहा जाता है।
बता दें कि आज रात 9 बजे महानायक अमिताभ बच्चन के सबसे फेमस शो कौन बनेगा करोड़पति season 13 का पहला एपिसोड प्रसारित होने वाला है। जिसमें अमिताभ के सवालों को जवाब ज्ञान देंगे। केबीसी के नॉर्मल प्रक्रिया के तहत ही उनका चयन हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सवाल के जवाब देने के बाद भी कई प्रक्रिया होती है जिससे चयन किया जाता है। इंटरव्यू होता है, जीके राउंड होते हैं, इसके बाद ही फाइनल सेलेक्शन होता है।
केबीसी का क्रेज हर घर में देखने को मिलता है। रात के 9 बजे लगभग सभी घरों के टीवी में यह शो लग जाता है और लोग बड़ी ही दिलचस्पी के साथ देखते हैं। बता दें कि ज्ञान शुरू से ही पढ़ने में अव्वल रहे हैं । उन्होंने अपनी पढ़ाई रांची से ही पूरी की है और अब वहां बतौर शिक्षक एक स्कूल में कार्रयरत हैं।