झारखंड : फर्जी बैंक मैनेजर गिरफ्तार, कई लोगों के अकाउंट कर दिया था खाली, सीआईडी ने धर दबोचा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। रांची में फर्जी बैंक मैनेजर बनकर लोगों के खाते से पैसा उड़ाने वाले अपराधी को सीआईडी ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार साइबर अपराधी का नाम तनुप कुमार उर्फ तनुप दत्त है। साइबर अपराधी केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर बैंक ग्राहक के खाते से 2 लाख 24 हजार रुपए उड़ा लिया था।
आरोपी दुमका जिला का रहने वाला है। सीआईडी एसपी ने बताया कि वर्ष 2018 में शिकायतकर्ता संजय कुमार पांडे के मोबाइल पर साइबर अपराधी ने फोन किया था। फोन करने के बाद केवाईसी अपडेट करने की बात कही थी। केवाईसी अपडेट करने की बात बोलकर साइबर अपराधी ने संजय कुमार को झांसे में लिया और उनके खाते से पैसा उड़ा लिया। पूछताछ के क्रम में इस बात का भी खुलासा हुआ कि आरोपी हैदराबाद में भी साइबर अपराध के मामले में जेल जा चुका है।

सीआईडी ने आरोपी के पास एक मोबाइल एक एटीएम और दो सिम कार्ड बरामद किया है। पूछताछ के क्रम में आरोपी ने अपने कई साथियों का नाम सीआईडी को बताया है। आरोपी की निशानदेही पर सीआईडी कार्रवाई कर रही है और अन्य साइबर अपराधियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है। सीआईडी का कहना है कि आरोपी ने संजय कुमार पांडे से फोन पर बातचीत के दौरान खुद को बैंक मैनेजर बताया था. आरोपी बैंक मैनेजर बनकर केवाईसी के नाम पर संजय को झांसा में लिया था। पीड़ित बैंक मैनेजर समझ कर आरोपी के बहकावे में आ गया और उसने अपना सारा डिटेल आरोपी को बता दिया था। आरोपी ने पुलिस के खाते से तीन से चार बार में पैसा निकाला था।

Share This Article