झारखंड : 31 अक्टूबर को विधानसभा में 24 विद्यार्थी चलायेंगे संसद, छात्रों की चयन की प्रक्रिया पूरी, आज विधानसभा में करेंगे रिपोर्ट

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। विधानसभा द्वारा आहूत छात्र संसद के लिए 24 छात्रों की चयन प्रक्रिया पूरी हो गयी है। राज्य के सभी जिलों के चयनित छात्र इस संसद का प्रतिनिधित्व करेंगे। विधानसभा की चयन प्रक्रिया में सफलता हासिल करने वाले छात्रों को 29 अक्टूबर यानी आज रिपोर्ट करना है। इन छात्रों को विधायी कार्यों की विशेषज्ञता रखने वाली संस्था पीआरएस के प्रतिनिधि प्रशिक्षित करेंगे। 29 और 30 अक्तूबर को इन छात्रों को विधायी कार्यों की बारिकियां सीखायेंगे। सबको प्रश्नकाल, कार्यस्थगन से लेकर सरकारी व गैर सरकारी विधेयक की जानकारी दी जायेगी। विधानसभा के अधिकारी भी इन छात्रों को प्रशिक्षण देंगे। 30 अक्तूबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कार्यक्रम का उदघाटन करेंगे। स्पीकर रबींद्रनाथ महतो और संसदीय कार्यमंत्री विशेष रूप से कार्यक्रम में शामिल होंगे़ 31 अक्तूबर को विधानसभा की तर्ज पर छात्र संसद चलाया जायेगा।

Share This Article