NEWSPR डेस्क। झारखण्ड के मंत्री जगरनाथ महतो का मंगलवार को फेफड़े का सफल ट्रांसप्लांट हुआ. यह प्रक्रिया चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में पूरी की गई। बताया जा रहा कि डोनर मिलने के बाद डॉक्टरों ने ट्रांसप्लांट की प्रकिया शुरू की जो रात 10 बजे पूरी हुई।
इससे पहले अस्पताल प्रबंधन ने कृषि मंत्री बादल पत्रलेख को फोन कर डोनर मिलने की जानकारी दी थी जिसके बाद कृषि मंत्री ने बताया कि मंत्री जगरनाथ महतो के फेफड़े के ट्रांस्प्लांट की पूरी प्रकिया शुरू कर दी गई है. एमजीएम चेन्नई के लग्स ट्रांस्प्लांट स्पेशलिस्ट डॉक्टर अपार जिंदल के अनुसार, कई दिनों तक शिक्षा मंत्री को एकमो मशीन पर रखा गया, लेकिन कोई सुधार नहीं होता देख फेफड़ा ट्रांस्प्लांट का निर्णय लिया गया.
डोनर के बारे में कहा जा रहा है कि वह चेन्नई का ही रहनेवाला था। बता दें कि कोरोना संक्रमित होने के बाद मंत्री का फेफड़ा पूरी तरह खराब हो गया था। रांची के मेडिका अस्पताल से उन्हें एयर एंबुलेंस से एकमो सपोर्ट पर चेन्नई ले जाया गया था। चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में भी वे अभी तक एकमो सपोर्ट पर ही थे। वहां के चिकित्सकों ने उनके फेफड़े को बचाने के लिए पूरा प्रयास किया, लेकिन अंत में लंग ट्रांसप्लांट करने का निर्णय लिया गया।