Jharkhand News : 23 नवंबर को नक्सलियों ने भारत बंद का किया आह्वान, 23 से 25 नवंबर तक चार राज्यों में बंदी की घोषणा की

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नक्सलियों ने 20 नवंबर को भारत बंद का आह्वान किया है. एक करोड़ का इनामी नक्सली प्रशांत बोस और उसकी पत्नी शीला मरांडी की गिरफ्तारी के बाद 15 नवंबर से 19 मार्च तक प्रतिशोध दिवस मनाने की भी घोषणा की गई है। इसके साथ ही तीन दिनों के लिए चार राज्यों में बंद का ऐलान किया है। भाकपा-माओवादी की बिहार-झारखंड-उत्तरी छत्तीसगढ़-उत्तर प्रदेश सीमांत रिजनल कमेटी के प्रवक्ता मानस ने बयान जारी कर 23 से 25 नवंबर तक बिहार, झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़ व उत्तर प्रदेश में बंद का ऐलान किया है. बता दें कि एक दिन पूर्व नक्सलियों ने भारत बंद के दौरान रेल परिचालन को बाधित किया था.

भाकपा माओवादियों के प्रतिरोध दिवस के आखिरी दिन भारत बंद के दौरान नक्सलियों ने शुक्रवार की आधी रात को धनबाद रेल मंडल के टोरी लातेहार रेलखंड के बीच रेल पटरियों को केनबम ब्लास्ट कर उड़ा दिया है. इस घटना में एक ट्रॉली भी डिरेल हो गई थी. साथ ही अप और डाउन रेल मार्ग बाधित हो गई थी.

नक्सली ने दूसरी वारदात बम से रेलवे पटरी उखाड़ने का प्रयास किया था. नक्सलियों ने शनिवार की सुबह लगभग सवा दो बजे चक्रधरपुर रेल मंडल के लोटा पहाड़ और सोनुवा स्टेशन के बीच अप एंव डाउन लाईन पर पोल संख्या 323/1-3, 323/2-4, 323/6 एवं 322/33a के पास रेलवे ट्रैक को बम लगाकर से उडा़ने की कोशिश किया, लेकिन वह बडी़ नुकसान पहुंचाने में सफल नहीं हुये. इस घटना में दोनों लाईन की पटरी के नीचे लगा सिमेंट का कुछ स्लिपर को नुकसान पहुंचा है. इस घटना के बाद राउरकेला-चक्रधरपुर रेल मार्ग पर घटना के बाद से हीं ट्रेनों व मालगाडी़ का परिचालन ठप हो गया है

Share This Article