Jiah Khan Death Anniversary: भले ही कम फिल्मों में किया हो काम, लेकिन कम उम्र में दर्शकों के दिलों में बनाई जगह

Patna Desk

Entertainment Desk: एक्ट्रेस जिया खान की कोई भी बात सामने आती है तो आज भी उनका खूबसूरत मुस्कुराता हुआ चेहरा आंखों के सामने आ जाता है. जिया खान ने भले ही कम फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्होंने बेहद कम उम्र में दर्शकों के दिलों में अपने अभिनय के दम पर जगह बना ली थी.

Sooraj Pancholi aborted Jiah Khan's pregnancy by taking the foetus out  himself: CBI report – The American Bazaar

याद हो कि, नफीसा रिजवी खान जिन्हें हम जिया खान के नाम से जानते है, आज उनकी डेथ एनिवर्सरी है. सिर्फ 25 साल की उम्र में जिया ने दुनिया को अलविदा कह दिया. अपने छोटे से फिल्मी करियर में जिया खान ने इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ 19 साल की उम्र में काम किया था. इसके बाद आमिर खान और अक्षय कुमार जैसे अभिनेताओं के साथ स्क्रीन शेयर की. मगर 25 साल की छोटी सी उम्र में इस उभरती हुई कलाकार को आखिर ऐसा क्या हुआ कि उसने मौत को गले लगाना ज्यादा जरुरी समक्षा. खैर, जिया के मौत का राज भी बांकि की एक्ट्रेस के तरह ही राज बनकर ही रह गया.

Jiah Khan Photos [HD]: Latest Images, Pictures, Stills of Jiah Khan -  FilmiBeat

जिया खान ने बॉलीवुड में सिर्फ 3 फिल्में की थी. अमिताभ बच्चन के साथ ‘निःशब्द (2007)’ जिसमें एक 19 साल की लड़की को एक उम्रदराज शख्स के साथ इश्क हो जाता है. बिग बी को अपने से 44 साल छोटी जिया के साथ रोमांस करते देखना कई लोगों को हजम नहीं हुआ था.

Jiah Khan, Amitabh Bachchan's 'Lolita', who never topped that role - Indian  Express

इसके बाद जिया की दूसरी फिल्म थी ‘गजनी (2008)’ जिसमें वो आमिर खान के साथ सेकेंड लीड थी. ‘गजनी’ फिल्म में वैसे तो ज्यादा चर्चा आमिर के रोल की हुई थी, लेकिन जिया का किरदार भी भुलाया नहीं जा सकता. जिया की आखिरी फिल्म ‘हाउसफुल जोकि (2010)’ में आई थी, जिसमें उन्होंने अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर की थी. जिया का रोल बहुत बड़ा नहीं था लेकिन अक्षय कुमार के साथ शुरूआती दृश्यों में जिया काफी पसंद की गई.

Actress Jiah Khan Suicide Case 7 Years Of Death Suicide Note & Allegation  On Sooraj Pancholi | In Pics: आत्महत्या से पहले लिखा था जिया खान ने ये नोट,  सपनों से लेकर

आपको बता दें, जिया खान की सूरज पंचोली से मुलाकात सोशल मीडिया के जरिये हुई थी, जिया कैसे अपने से दो साल छोटे सूरज पंचोली के प्यार में पड़ गईं उन्हें खुद पता नहीं चला. आखिरकार प्यार में नाकाम होकर जिया ने एक सुसाइड नोट लिखा और फांसी लगा ली. सुसाइड नोट के चर्चे तो बहुत हुए लेकिन पब्लिक के बीच में वो कभी नहीं आ पाया. आज जिया खान को दुनिया को अलविदा कहे 8 साल हो चुके हैं. अपने छोटे से करियर में जिया ने एक अलग छाप छोड़ी थी.

Jiah Khan Death Anniversary: Timeline of Events Surrounding The Mysterious  Death of Nishabd Actor | India.com

जिया ने आत्महत्या क्यों की, ये उस समय का सबसे विवादित विषय रहा. जिया की मां राबिया खान ने इन सबके लिए सूरज पंचोली को दोषी बताया और इसके लिए सूरज पंचोली को जेल भी जाना पड़ा. लेकिन सीबीआई जांच के बावजूद ये साबित नहीं हो पाया कि जिया खान की हत्या की गई थी.

Death in Bollywood: who killed Jiah Khan? | Bollywood | The Guardian

आखिरकार 2016 में सीबीआई ने सूरज पंचोली को हत्या के लिए उकसाने के संबंध में दोषी पाया और सजा सुना दी. जिया खान का मामला आत्महत्या का साबित हुआ. छह पन्नों के सुसाइड नोट में जिया खान ने आखिर ऐसा क्या लिखा था, ये राज राज ही रह गया.

Share This Article