JIO के टावर में लगी आग, कंपनी का फायर निरोधक यंत्र पड़ा था खराब, मुहल्ले वासियों में फैल गई दहशत

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी के बेलबनवा मुहल्ला में घनी आबादी में एक तीन मंजिला इमारत पर जियो के टावर में शार्ट सर्किट से लगी आग से अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। लोग घर से बाहर निकल गए और आग से बचने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाया।

बता दें कि बेलबानवा मुहल्ला में भाजपा कार्यालय के आगे घनी बस्ती के बीच जहां पांच छह फीट की दूरी पर मकान एक दूसरे के नजदीक हैं और ऐसे हालात में तीनमंजिला मकान के जियो टॉवर पर आग लग गई। जब आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची तो पाया की टावर कंपनी का अग्नि निरोधक यंत्र कई महीनों से खराब है। इस बात की जानकारी जियो टॉवर के गार्ड अभय कुमार ने दी।

घनी बस्ती के बीच लगी आग से मुहल्लावासी दहशत में है। टावर वाले मकान के ठीक सामने के मकान के एक व्यक्ति जितेंद्र उपाध्याय ने बताया कि टावर में विस्फोट के चलते वहां आग लगी है। टावर तीन मंजिले पर स्थित है इसलिए आग पर काबू पाना असंभव था, सभी लोग असहाय महसूस कर रहे थे। फायर ब्रिगेड के कर्मी से पूछे जाने पर कोई भी जबाब नहीं मिला।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article