बिहार की राजनीति में बयानबाज़ी तेज़ हो गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान पर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कड़ा पलटवार किया है। उन्होंने तेजस्वी यादव की मानसिक स्थिति पर ही सवाल खड़ा कर दिया है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
बिहार में सियासी तकरार तेज़ होती जा रही है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर सवाल उठाए थे, जिस पर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कड़ा जवाब दिया है। मांझी ने कहा कि “तेजस्वी यादव का दिमाग ठीक नहीं है। नीतीश कुमार लगातार प्रगति यात्रा कर रहे हैं, कैबिनेट की बैठक कर रहे हैं, विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं, ऐसे में उनका स्वास्थ्य खराब होने की बात कहां से आती है?”
महिलाओं और बेटियों के लिए तेजस्वी यादव की घोषणाओं पर भी मांझी ने कटाक्ष किया और कहा कि सभी जानते हैं कि तेजस्वी यादव ने महिलाओं का कितना सम्मान किया है।बाबा बागेश्वर के हिंदू राष्ट्र वाले बयान पर मांझी ने कहा कि उन्होंने यह बयान सुना नहीं है, लेकिन यह स्पष्ट किया कि बाबा बागेश्वर सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए आए हैं और सनातन एक अच्छा मार्ग है।
महागठबंधन सरकार के गठन को लेकर तेजस्वी यादव के दावे पर भी मांझी ने निशाना साधते हुए कहा कि “यह लोग कभी एकजुट नहीं हो सकते, इसलिए उन्हें ऐसे सपने देखना बंद कर देना चाहिए।”
वहीं, दलित समागम कार्यक्रम पर उठे सवालों का जवाब देते हुए मांझी ने कहा कि चिराग पासवान और वे खुद अलग-अलग दलों को संगठित कर रहे हैं, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि “हम बूंद-बूंद से तालाब भरेंगे और जब तालाब भर जाएगा, तो सरकार भी बना देंगे।”