भागलपुर में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन: जेएलएनएमसीएच मायागंज में आज 2000 एमपीएल का सगा ऑक्सीजन प्लांट

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल मायागंज में 2000 एमपीएल(लीटर प्रति मिनट) ऑक्सीजन प्लांट काफी दिवस उद्घाटन हुआ। इस दौरान अस्पताल अधीक्षक असीम कुमार दास ने बताया कि यह प्लांट अस्पताल में चालू हो जाने से बाहर से ऑक्सीजन मंगाने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। जिस तरह कोरोना काल में लोग परेशान थे अब वह परेशानी लोगों को नहीं झेलनी पड़ेगी।

उन्होंने कहा कि इसके बाद और एक प्लांट बैठना है। यह दोनों प्लांट अगर चालू हो जाता है तो भागलपुर के आसपास ऑक्सीजन की किल्लत कभी नहीं होगी और मरीजों को ऑक्सीजन के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ेगा। कहीं से सिलेंडर लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में यह हमेशा उपलब्ध रहेगा। बता दें कि आज के कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के प्रसिद्ध डॉक्टर एवं पदाधिकारी मौजूद थे। इसके साथ ही सबने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वार्ता सुनी और नरेंद्र मोदी ने इसकी योजना रखी थी जो आज साकार हुआ। बता दें कि कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी होने पर सरकार के द्वारा अस्पताल में दो ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाने का निर्देश दिया गया था। इसमे एक 300 एलपीएम ऑक्सीजन प्लांट बनकर पूरी तरह तैयार हो गया है । इससे 78 बेडो पर ऑक्सीजन दिया जाना है ।

श्यामानंद सिंह, भागलपुर संवाददाता

Share This Article