तस्करों और SSB की भिड़ंत में सुलग रहा है जोगबनी बॉर्डर, 300 लोगों पर प्राथमिकी, जानिए पूरा मामला

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के अररिया के जोगबनी थाना क्षेत्र के कुलहनिया चंदामोहन गांव स्थित भारत नेपाल नोमेंसलैंड एरिया में तस्करी के गेहूं लदे ट्रैक्टर को लेकर झड़प हो गई। एसएसबी और तस्करों के बीच हुई इस झड़प में 4 नामजद और तीन सौ अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुई है। एसएसबी ने जोगबनी थाने मामला दर्ज करा दिया है। मुकदमा एसएसबी 56वीं वाहिनी के आमगाछी चौकी प्रभारी एवं हिमाचल प्रदेश के कंगरा जिला के रहने वाले वाले 54 वर्षीय नरेन्द्र सिंह ने दर्ज कराई है। हालांकि, मामले में एसएसबी ने एक नामजद आरोपी 32वर्षीय मो.मिराज पिता-मो.अफजल को हिरासत में लेते हुए उसके चिकित्सीय परीक्षण उपरांत जोगबनी थाना पुलिस को सौंप दिया है।

हिंसक झड़प
घटना के बाद गांव में खौफ का माहौल है। कार्रवाई को लेकर ग्रामीण डरे और सहमे हैं। मामले में ट्रेक्टर संख्या-बीआर38एफ़/2820 के चालक मो.लाडन, ट्रैक्टर संख्या-बीआर 38जी/5823 के चालक मो.अरबाज और मो.अफजल को नामजद आरोपी बनाया गया है। जबकि गांव के तीन सौ अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है। इन चारों के खिलाफ भीड़ को भड़काकर एसएसबी जवानों पर हमला करवाने का आरोप है।

क्या है पूरा मामला
जोगबनी थाना क्षेत्र स्थित कुलहनिया चंदामोहन गांव के समीप सोमवार को दो गेंहू लोड ट्रेक्टर नेपाल सीमा में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे। गश्ती कर रही ड्यूटी पर तैनात एसएसबी के जवानों की टीम ने ट्रेक्टर रोका। पहले तस्कर व जवानों के बीच कहासुनी हुई। इसके बाद तस्करों के बहकावे में स्थानीय ग्रामीणों ने जवानों पर हमला बोल दिया। झडप इतनी हिंसक हो गई कि तीन कैंपों से जवानों को बुलाना पड़ा। इसके बाद जवानों को लाठी चार्ज करने की नौबत आई और एसएसबी जवानों ने भी भीड़ को भगाने के लिए लाठी भांजनी पड़ी। झड़प में एक एसएसबी जवान समेत आधा दर्जन ग्रामीण घायल हो गये।

क्या कहते एसएसबी अधिकारी
एसएसबी 56वीं बटालियन जोगबनी के असिस्टेंट कमांडेंट दीपक कुमार ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा के पीलर संख्या 174/2 के पास एसएसबी के जवानों ने गेहूं से लदा दो ट्रैक्टर को नो मैंस लैंड से नेपाल जाने से रोका। तस्कर के बहकावे में आकर वहीं के लोगों ने भीड़ की शक्ल में जवानों पर हमला कर दिया।एक जवान घायल हो गया। घायल जवान सुनील सेन एसएसबी 56वीं बटालियन के जवान हैं। आरोपित तस्कर मो.मेराज को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार जब्त ट्रेक्टर में करीब 11 टन गेहूं लोड था। मौके से जहां एक ट्रैक्टर को चालक लेकर फरार होने में कामयाब रहा। वहीं एक ट्रैक्टर पर लदे गेहूं को एसएसबी ने आरोपी जमशेद के घर से बरामद किया। इस घटना में करीब आधा दर्जन ग्रामीण भी घायल हैं। जिसका उपचार स्थानीय स्तर पर चल रहा है।

खुली सीमा पर खुलेआम तस्करी
फारबिसगंज, कुर्साकांटा, सिकटी, जोगबनी, फुलकाहा, घुरना, बसमतिया आदि सीमा बोर्डर एरिया तस्करों का अड्डा बना हुआ है। आए दिन इन स्थानों पर तस्करी को लेकर एसएसबी और ग्रामीणों के बीच झड़प होती रहती है। चंद कदम पर ही नेपाल का एरिया शुरू होता है। जहां से भारत और नेपाल में तस्करी जोरों पर होती है। चंदामोहन गांव नोमेंसलैंड एरिया के समीप है। यहां तस्करी का कारोबार बड़े पैमाने में पर होता है। नेपाल और भारत के बीच शराब, काली मिर्च, चीनी, मटर, गेहूं , मवेशी, खाद, डीजल, पेट्रोल आदि सामानों की खूब तस्करी होती है। इस कारोबोर में कई गिरोह सक्रिय है। इन तस्करों को अधिकांश स्थानीय ग्रामीणों का भी समर्थन प्राप्त है। जिस पर प्रशासन नकेल कसने में नाकाम साबित होता है।

क्या कहते थानाध्यक्ष
जोगबनी थानाध्यक्ष भगतलाल मंडल ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। एक को गिरफ्तार किया गया। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। घटना के बाद से गांव में खौफ का माहौल है। मामले को लेकर जुबान खोलने से ग्रामीण बच रहे हैं। वहीं पुलिस और केंद्रीय एजेंसी की कार्रवाई से ग्रामीणों और तस्करों में भय का माहौल है। घटनास्थल के आस-पास रहने वाले ग्रामीण अपने घरों में कैद रहे। भारत नेपाल की खुली सीमा पर एसएसबी के प्लाटून की ओर से गश्ती की जाती है और सोमवार को हुई घटना भी गश्ती के दौरान ही सामने आई थी। लेकिन घटना के बाद मंगलवार को गश्ती का अभाव दिखा। खुली सीमा पर जवान गश्ती करते नजर नहीं आए

Share This Article