बिहार व झारखंड पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, गिरफ्त में आये रंगदारी मांगले वाले

Sanjeev Shrivastava


सोनू भारती, चतरा
चतरा: जिले के नक्सल प्रभावित प्रतापपुर थाना क्षेत्र में संचालित निजी स्कूल से रंगदारी मांगने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस ने निजी स्कूल के प्रबंधक से पांच लाख की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। एसपी ऋषभ झा के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों अपराधियों को बिहार के गया से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में प्रिंस कुमार और सूरज कुमार शामिल हैं। दोनों गया जिले के ही कोठी थाना क्षेत्र के रहने वाले है।

एसडीपीओ वरुण रजक ने बताया कि दोनों आरोपियों द्वारा प्रतापपुर थाना क्षेत्र के बोधना-विशुनपुर में रहने वाले स्कूल प्रबंधक सुधीर कुमार से पांच लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी थी। उन्होंने बताया कि रंगदारी मांगने वाले दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी झारखंड एवं बिहार पुलिस की संयुक्त छापेमारी में हुई है। दोनों रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की भी धमकी दे रहे थे। रंगदारी मांगने की घटना सामने आने के बाद चतरा एसपी के निर्देश पर प्रतापपुर थाना की पुलिस ने गया में स्थानीय पुलिस की मदद से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों के पास से रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल समेत विभिन्न कंपनियों के तीन मोबाइल फोन व दो आधार कार्ड बरामद किया गया है।

Share This Article