एसएसबी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, 17 वर्षों से फरार कुख्यात नक्सली को किया गिरफ्तार

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। नवादा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ रजौली थाना क्षेत्र के गंगटा गांव में सशस्त्र सीमा बल 29 वीं वाहिनी को सफलता हाथ लगी है. एसएसबी के कमांडेंट पी एस सलारिया के निर्देशानुसार फतेहपुर कैंप के कंपनी कमांडर के नेतृत्व में रजौली पुलिस के सहयोग से टीम बनाकर सूचना के आधार पर आरोपित नक्सली पप्पू रविदास को गिरफ्तार किया गया.

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी विगत 17 वर्षों से फरार चल रहा था. गिरफ्तार नक्सली पर पननवा पत्थर खदान के मैनेजर अरुण कुमार दुबे समेत चार कर्मियों के अपहरण का आरोप है. बताया जा रहा है की मैनेजर के अलावा माओवादियों ने सभी को छोड़ दिया था. बाद में उनकी लाश जंगल में पाई गई थी.

इस मामले में 30 से 35 अज्ञात एमसीसी माओवादियों के आरोपित किया गया था. मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में प्राथमिक अभियुक्त पप्पू रविदास था. उसके विरूद्ध मैनेजर का रिवाल्वर छीनने, अपहरण करने व हत्या करने से संबंधित कई धाराओं के अलावा नक्सल की सीएलए धारा में मामला दर्ज है. पुलिस को उसकी कई वर्षों से तलाश थी. वह पिछले कुछ दिनों से अपने गांव में आकर रह रहा था.

बताते चलें कि 28 अक्टूबर को आगामी विधानसभा चुनाव नवादा जिले में होना है. ऐसे में नक्सली को पकड़े जाना पुलिस व सशस्त्र बलों के लिए एक बड़ी कामयाबी है.

Share This Article