News PR Desk, पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार बहुत ही भयानक रूप ले रही है। दूसरी वेव के नए म्यूटेशन बहुत ही तेज़ी से फ़ैल रहे और अब राज्य में संक्रमितों की संख्या 1 लाख के पार चली गयी है। ऐसे में पत्रकारों को मद्दे नज़र रखते हुए बिहार सरकार ने एक एहम निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की है कि अब प्रत्रकार फ्रंटलाइन वर्कर्स की श्रेणी में आएंगे और इस प्राथमिकता के अनुसार उनको कोरोना टीका लगाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके यह जानकारी दी, उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा “राज्य में पत्रकारों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना का टीका लगाया जायेगा। कोरोना संक्रमण के दौर में पत्रकार अपनी भूमिका का बेहतर निवर्हन कर रहे हैं। वे कोरोना संक्रमण के खतरों के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं।”
हालांकि अभी तक इसके लिए गाइडलाइनस जारी नहीं किए गए हैं और न ही यह बताया गया है कि टीकाकरण के लिए पत्रकारों को अलग से रजिस्ट्रेशन कराना होगा या नहीं।
कोरोना के वजह से अब तक 103 पत्रकारों व रिपोर्टरो की मृत्यु हो चुकी है। जबकि 103 में से 52 मौतें अप्रैल 2021 में ही हुईं हैं। ऐसे में राज्य सरकार का यह फैसला काफी सराहनीय है।