जेपी नारायण की जयंती: मोतिहारी में जेपी नारायण की प्रतिमा पर लोगों ने किया माल्यार्पण, वरीय डॉक्टर और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी में सोमवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती मनाई जा रही। जिसका नेतृत्व जेपी आंदोलन के सेनानी प्राचार्य विनय वर्मा ने किया। मोतिहारी नगर के चांदमारी चौक पर स्थापित जेपी की प्रतिमा पर लोगों ने माल्यार्पण किया और जेपी के नेतृत्व में छिड़े जन आंदोलन और सरकार के जन विरोधी कार्यो की चर्चा की।

चित्रांश सामाजिक मंच के बैनर तले जयंती को मनाया गया। जिसमें कई वरीय डॉक्टर और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर प्राचार्य विनय वर्मा ने कहा कि जेपी आंदोलन से उपजे नेता आज सत्ता पर काबिज है। लेकिन आज समीक्षा करने की जरूरत है कि जेपी के सम्पूर्ण क्रांति जिन मुद्दों को लेकर हुआ उस पर हम कितना कारगर साबित हुए है।

बता दें कि आज जेपी नारायण की जयंती है। जिसे पूरा बिहार मना रहे। आज हर कोई उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पण कर रहा। उनके विचारों को लोग हमेशा याद रखेंगे और राजनीति के क्षेत्र में उनका योगदान अविस्मरणीय है।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article