चेतावनी के बाद आखिर JPSC ने रद्द की मेडिकल कॉलेजों में बहाल 20 डॉक्‍टरों की नियुक्ति

Patna Desk

कुछ माह पहले ही राज्य के मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टहरों की नियुक्ति‍ जेपीएससी ने की थी। इन्हें सहायक प्राध्यापक पद पर बहाल किया गया था। इनके खिलाफ शिकायत मिली थी कि 20 डॉक्‍टरों ने योगदान ही नहीं किया। जबकि स्वास्थ्य विभाग ने इससे पहले इसी साल 3 मार्च को 10 दिनों के अंदर योगदान नहीं करने पर नियुक्ति निरस्तर करने की चेतावनी दी थी। नियुक्ति के बाद योगदान नहीं देने के कारण 20 चिकित्सकों की नियुक्ति रद्द की गई।

 

किन-किन की रद्द हुई नियुक्ति

 

डॉ. नेहा प्रिया, डॉ. मो. सरफराज, डॉ. जितेंद्र कुमार, डॉ. मनीष कुमार मुंडा, डॉ. सोनिया नाथ, डॉ अनित कुमार, डॉ. दुर्गाचरण बेसरा (सभी शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज, हजारीबाग), डॉ. अनुपम कुमार राकेश, डॉ. धीरज अभय कुमार, डॉ. निरंजन कुमार, डॉ. अमित कुमार (सभी मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज, पलामू), डॉ. जियाउल हक अंसारी (शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज, हजारीबाग), डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. मेरी सुनीता टोप्पो, डॉ. गौरव विशाल, डॉ. मुजम्मिल फिरोज, डॉ. सरोजिनी मुर्मू, डॉ. कृष्णा प्रताप, डॉ. अमरेंद्र कुमार, डॉ. अरविंद कुमार शर्मा (सभी फूलो झानो मेडिकल कॉलेज, दुमका)।

 

 

Share This Article