NEWSPR डेस्क। दीपावली की रात आतिशबाजी के कारण पूर्णिया और मुंगेर में भीषण अगलगी हुई। इसमें व्यवसायियों की करोड़ों की संपत्ति के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। पहली घटना पूर्णिया के गुलाबबाग स्थित सनौली चौक के पास की है, जहां शनिवार रात सुशील पुगलिया के जूट गोदाम में भीषण आग लग गई।
अगलगी में लगभग एक करोड़ से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों के सहयोग से फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। स्थानीय व्यवसायी सुरेंद्र विनायका ने बताया कि पटाखा से जूट व्यवसायी सुशील पुगलिया के गोदाम में आग लगी थी।
दूसरी घटना मुंगेर की है, जहां शहर के बाटा चौक स्थित कपड़े के गोदाम में भीषण आग लग गई। इसमें लगभग 5 करोड़ की संपत्ति के नुकसान की बात कही जा रही है। आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरे तीन मंजिले भवन में फैल गई।
करीब तीन घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि दुकानदार संजय चमरिया पूजा करने के बाद दुकान से चले गए। कुछ देर बाद अचानक आग लग गई। देखते ही देखते गोदाम और घर में आग फैल गई।