NEWSPR DESK- शिक्षा जगत में खलबली मचाने वाले और शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने वाले बिहार के इस के के पाठक आज किसी नाम के मोहताज नहीं है।
केके पाठक ने एक बार फिर से बड़ा एक्शन लिया है शिक्षा विभाग को लेकर लापरवाह शिक्षक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं ऐसे शिक्षकों से निपटने के लिए विभाग लगातार कार्य कर रही है।
चलिए आपको बता दे की ताजा मामला सुपौल से सामने आई है जहां एक बार फिर करके पाठक का एक्शन देखने को मिला शिक्षा विभाग के आदेश नहीं मानने पर सुपौल के 9 हेड मास्टर पर गाज गिरी है।
वही आपको बता दे की सुपौल में शौचालय निर्माण नहीं करने पर सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ ने जिले के 9 हेड मास्टर को निलंबित करने की अनुशंसा विभाग को दी थी डीपीओ ने सदर प्रखंड के चार स्कूलों के हेड मास्टर को निलंबित करने की अनुशंसा के साथी राघोपुर प्रखंड में दो और छातापुर प्रखंड में दो हेड मास्टर और मरौना प्रखंड में एक हम को निलंबित करने का अनुशंसा भेजी थी इसके बाद सभी हेड मास्टर पर विभागीय कार्रवाई हुई और निलंबित किया गया।
बताया जा रहा है कि शौचालय और क्लासरूम के निर्माण कार्य के लिए सभी स्कूलों को राशि आवंटित की गई थी सभी स्कूलों में लड़कों के लिए अलग और लड़कियों के लिए अलग शौचालय का निर्माण करना था।