ऋषभ शेट्टी की लिखी और निर्देशित कांतारा चैप्टर 1 एक बार फिर सुर्खियों में है। देश से लेकर विदेश तक इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई कर नया रिकॉर्ड कायम किया है। हालांकि अब सिनेमाघरों में इसका जलवा धीरे-धीरे फीका पड़ रहा है। फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज हुई थी और अब इसे रिलीज हुए एक महीना पूरा हो चुका है। इसके बावजूद फिल्म अभी भी थिएटर्स में बनी हुई है।
कांतारा चैप्टर 1 की शानदार कमाई
जयराम, रुक्मिणी वसंत और गुलशन देवैया स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। शुरुआती हफ्तों में फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांतारा चैप्टर 1 ने 32वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 0.07 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म की कुल नेट कमाई 607.22 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।
फिल्म का बजट सिर्फ 125 करोड़ रुपये था और इसने अब तक अपने खर्च का पांच गुना से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है। वहीं, दुनियाभर में फिल्म की कुल ग्रॉस कमाई 800 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुकी है। यानी यह साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन गई है।
बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट (अब तक का कुल कलेक्शन)
Day 1: ₹61.85 करोड़
Day 2: ₹45.40 करोड़
Day 3: ₹55.00 करोड़
Day 4: ₹63.00 करोड़
Week 1 Total: ₹337.40 करोड़
Week 2 Total: ₹147.85 करोड़
Week 3 Total: ₹78.85 करोड़
Week 4 (Day 32 तक): ₹0.07 करोड़
ओटीटी पर भी जारी है धमाल
फिल्म अब अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। 31 अक्टूबर से यह ओटीटी पर उपलब्ध है। फिलहाल इसे कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में देखा जा सकता है, जबकि हिंदी वर्जन जल्द रिलीज होने वाला है।
कुल मिलाकर
एक महीने बाद भी कांतारा चैप्टर 1 दर्शकों के बीच अपनी पकड़ बनाए हुए है। सिनेमाघरों से लेकर डिजिटल प्लेटफॉर्म तक, ऋषभ शेट्टी की ये फिल्म साउथ सिनेमा की एक और ऐतिहासिक सफलता बन चुकी है।