News PR Live
आवाज जनता की

अफगानिस्तान में तालिबान: काबुल एयरपोर्ट पर बम धमाके में 12 अमेरिकी सुरक्षा कर्मी सहित 85 की मौत, 143 घायल- रिपोर्ट्स

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। काबुल में गुरुवार को एयरपोर्ट के बाहर हुए बम धमाकों में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक के कड़े के मुताबिक वहां 72 लोगों की जान जा चुकी है। उसमें 12 अमेरिका के जवान भी शामिल हैं। वहीं इसे लेकर प्रेसिडेंट बाइडन ने बयान जारी करते हुए कहा कि जिसने भी ये बम धमाका किया है वो जहां भी हो उन्हें हम खोज खोज कर मारेंगे।

- Sponsored -

- Sponsored -

बता दें कि इस धमाके में 72 लोगों की मौत के साथ 140 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। दुनिया के खूंखार आतंकवादी संगठन ISIS-K ने इस आत्‍मघाती हमले की जिम्‍मेदारी ली है। एक के बाद एक हुए दो बम धमाकों और भीड़ पर कुछ बंदूकधारियों द्वारा गोलीबारी करने से 11 मरीन कमांडो व एक मेडिक समेत 12 अमेरिकी सुरक्षा कर्मियों की भी जान गई है।

इस हमले में महिलाओं, सुरक्षा कर्मियों और तालिबान के गार्ड समेत 143 लोग घायल हुए हैं। वहीं इस बीच, अमेरिका ने कहा कि हम इस हमले के जिम्मेदार लोगों को माफ नहीं करेंगे। राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि अमेरिका इसका बदला लेगा। इसकी कीमत चुकानी होगी।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.