कहलगांव की माहिका ने थांग-टा में रचा इतिहास, खेलो इंडिया यूथ गेम्स में जीता गोल्ड मेडल

Patna Desk

भागलपुर ज़िले के कहलगांव की बेटी माहिका कुमारी ने पूरे राज्य को गर्व से भर दिया हैगया में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में संत जोसेफ स्कूल की छात्रा माहिका कुमारी ने पारंपरिक भारतीय मार्शल आर्ट थांग-टा में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.

इसी स्कूल की भूमिका राज और शुभाक्षी ने भी इसी विधा में कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है माहिका की प्रतिभा केवल खेल तक ही सीमित नहीं है पढ़ाई डांस और अन्य गतिविधियों में भी वह अव्वल रही हैं। पिछले वर्ष विक्रमशिला महोत्सव में उनके सोलो डांस परफॉर्मेंस ने भी खूब सराहना बटोरी थी आपको बता दें कि थांग-टा एक पारंपरिक भारतीय मार्शल आर्ट है जो तलवार और ढाल के उपयोग पर आधारित है.

Share This Article