कैमूर: गांजा व बंदूक के साथ एक गिरफ्तार, लाखों में है गांजे की कीमत

Sanjeev Shrivastava


अजय कुमार सिंह, कैमूर
कैमूर: कैमूर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के औखरा मोड़ के पास एक मारुति 800 कार से 208 किलो गांजा बरामद हुआ है। कारोबारी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने तहकीकात के दौरान चैनपुर थाना के संघारवीर पर्वतपुर गांव से साढे चार किलो गांजा, एक बंदूक और बंदूक और गोली बनाने वाला सामान भी किया जब्त किया है।

एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया जिले में अपराधियों और गान्जा शराब के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में औखरा मोड़ के पास एक मारुति कार खड़ी थी, जब पुलिस करीब गई तो कार सवार अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए और मारुति कार से 208 किलो गांजा बरामद हुआ। जो 66 पैकेट में बंद था। कार के नंबर को सत्यापन किया गया तो फिलहाल नंबर फर्जी पाया गया।

पुलिस ने जब टीम बनाकर छानबीन करना शुरू किया तो चैनपुर थाना के संघारवीरपुर गांव में प्रभु राय को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से एक बंदूक, कारतूस और बंदूक बनाने वाले सामान कारतूस में भरने वाले बारूद सहित भारी संख्या में सामग्री पकड़ाया है। पुलिस पूछताछ कर रही है। कारोबारी बताते हैं कि पांच हजार रूपये प्रति किलो के हिसाब से खरीद कर गांजे को दस हजार रूपये प्रति किलो की दर से बेचा जाता है। जब्त गांजा लाखों रुपए का बताया जा रहा है।

Share This Article