कैमूर एक बार फिर बारिश का दिखेगा रौद्र रूप,अलर्ट जारी

Jyoti Sinha

कैमूर। आज भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. मौसम विभाग पटना के अनुसार जिले में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा जिले के दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र में नदी का बढ़े पानी का विकराल रूप कम हो गई है खतरे की कोई निशान नही गई है। जिससे लोगों का मुश्किल थोड़ा काम हुआ है.

कैमूर जिले में तेज हवा, मेघ गर्जन और भारी बारिश समेत वज्रपात की भी चेतावनी भी जारी की गई है. साथ ही यहां पर 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी.बीते शनिवार को देररात जिले के कुछ प्रखंडों में हल्की गर्जन व हवा के साथ हल्की बारिश हुई है, जबकि जिला मुख्यालय भभुआ मे बादल छाए रहे।

Share This Article