भागलपुर नाथनगर रेलवे स्टेशन परिसर स्थित मां तारा मंदिर, शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा एवं रामघुन के लिए कलश शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से मंगलवार को करीब 12 बजे निकाली गई। शोभायात्रा रेलवे स्टेशन परिसर से निकलकर गोलदारपट्टी, केबी लाल रोड होते हुए बाबा मनसकामनानाथ मंदिर पहुंची। पुनः वहां से शोभायात्रा निकलकर नरसिंह भगवान ठाकुरबाड़ी पहुंची।
जहां से नरसिंहेश्वरनाथ महादेव मंदिर में पूजा पाठ कर जल भर स्टेशन परिसर स्थित माँ तारा मंदिर पहुंची सैकड़ों की संख्या में महिलाएं अपने माथे पर कलश रखकर कर शोभायात्रा में भाग ली।वहीं नाथनगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह दल बल के साथ शोभायात्रा में मौजूद रहे। मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष बटोरन मंडल, महिला शांति दूत के प्रमुख नीलम देवी, वार्ड नंबर 5 के पार्षद प्रतिनिधि सैफुल्लाह अंसारी, वार्ड नंबर 11 के पार्षद प्रतिनिधि अमरकांत मंडल सहित प्राण प्रतिष्ठा पूजन करवा रहे पंडित सत्येंद्र मिश्रा, माना शुक्ला, बिकास मिश्रा, दिलीप शुक्ला, बिवभ मिश्रा, अजय शुक्ला सहित काफी संख्या में भक्त मौजूद थे।