NEWSPR डेस्क। समस्तीपुर में आज चैत्र नवरात्रि पर कलश शोभायात्रा निकाली गयी। माता दुर्गा हनुमान मंदिर, जूट मिल रोड मूसेपुर से 251 कुमारी कन्याओं के साथ यात्रा निकाली गई। मंदिर परिसर से निकलकर भागीरथपुर, मथुरापुर पंचायत में भ्रमण करते हुए लंगोटिया घाट, भागीरथपुर बूढ़ी गंडक नदी से होकर मंदिर परिसर में पहुंचा। फिर पंडित दीपक झा के मंत्र उच्चारण के साथ कलश स्थापित हुई।
बता दें कि पिछले 11 वर्षों से चैती दुर्गा पूजानोत्सव आयोजित होते आ रहा है। इस बार आज कलश स्थापित के साथ आरंभ हो गई। मां की पूजा आराधना जो 9 दिनों तक चलेगी, और पूरे मूसेपुर मथुरापुर नगरी भक्ति में डूबे रहेगा। कलश शोभायात्रा में 251 कुमारी कन्याओं के साथ रामबली महतो, मंगल राय, नागेंद्र राय , अमीर चंद राय, भोला राय, सत्यनारायण महतो, रामबाबू महतो, बमबम कुमार, धर्मेंद्र कुमार, लालबाबू शर्मा, रघुनाथ राय, विजय महतो, दोरिक महतो,साहिल कुमार, अनिल कुमार महतो, आदि सैकड़ों गणमान्य लोग एवं महिला पुरुष भाग लिया।
समस्तीपुर से प्रियांशु की रिपोर्ट