NEWSPR डेस्क। कल्याणपुर थाना परिसर में रविवार को पंचायत चुनाव के मद्देनजर एसडीओ रविंद्र कुमार दिवाकर और डीएसपी प्रीतिश कुमार ने तीन थानों के पुलिस पदाधिकारियों सहित चौकीदारों का पैरेड किया। इस मौके पर उपस्थित चौकीदारों से गांव स्तर पर शराब कारोबार से संलिप्त सभी व्यक्तियों को चिन्हित करने, उसका नाम थाना में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। ताकि पंचायत चुनाव के दौरान गड़बड़ियों पर नकेल लगाई जा सके।
इसके साथ ही सस्पेक्टेड लोगों के विरुद्ध धारा 107 की कार्रवाई सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। इस मौके पर एसडीओ ने जोर देते हुए कहा कि हर हाल में जितने अवांछित तत्व हैं। उनकी एक सूची प्रत्येक थानों में उपलब्ध रहनी चाहिए इसके लिए सभी चौकीदार अपने स्तर से अपने क्षेत्र के लोगों का नाम थाना में दर्ज करा दें।
ऐसा नहीं करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी।मौके पर कल्याणपुर थाना अध्यक्ष परमानंद लाल कर्ण, चकमेहसी थानाध्यक्ष चंद्रप्रकाश टूडू व पूसा थानाध्यक्ष निशा भारती उपस्थित रहे।मौके पर 3 दर्जन से अधिक चौकीदारों ने अपने क्षेत्र के बारे में विस्तृत ब्यौरा दिया।
समस्तीपुर से संवाददाता प्रियांशु कुमार