कलयुगी मां ने ममता को किया शर्मसार, दुधमुंही बच्ची की ह/त्या,शव को पोखरा में फेंका

Patna Desk

मोतिहारी में एक मां ने ममता को शर्मसार कर दिया है । जहाँ एक कलयुगी माँ ने अपनी ही एक महीने की दूधमुंही बच्ची की हत्या कर पोखर में फेंक दिया। हालाँकि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची का शव बरामद किया। घटना हरपुर थाना क्षेत्र के बेलवा गांव की बतायी जा रही है। वहीं पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।


मिली जानकारी के अनुसार माँ ने खुद अपनी एक माह की पुत्री की हत्या कर शव को पोखर में फेंक दिया था और इसके बाद थाना पर शिकायत लेकर पहुँच गयी की उसकी एक माह की बच्ची को किसी ने रात में घर से उठा लिया है। लेकिन पुलिस के सामने बहुत देर तक माँ टिक नही पायी। पुलिस की पूछताछ में माँ ने अपने ही पुत्री को पोखर में फेंकने की बात स्वीकार किया। जिसके बाद पुलिस पोखर से शव बरामद कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


वहीं मामले को लेकर SDPO रक्सौल धीरेन्द्र कुमार ने बताया की हरपुर थाना क्षेत्र में बेलवा गांव में एक महिला ने थाना में आकर आवेदन दिया की मेरी बच्ची को कोई रात में लेकर चला गया है। बच्ची का उम्र लगभग एक महीना के आसपास थी। आवेदन मिलने के बाद हरपुर थानाध्यक्ष किशन कुमार के नेतृत्व में जांच पड़ताल किया गया। जांच उपरांत उसकी माँ ने स्वीकार किया की बच्ची को जाकर पोखर में फेंक दिया है। फिर पुलिस ने जाकर पोखर से शव को रिकवर किया है । वहीं महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।


बता दें की मृतक की मां का नाम सीमा देवी पति का नाम रूना पटेल साकिन बेलवा थाना हरपुर जिला पूर्वी चम्पारण मृतक का नाम पीहू कुमारी उम्र लगभग एक महीना है।

Share This Article