Kangana Ranaut को एक और झटका, अब BMC से अपने घर के लिए लड़नी पड़ेगी लड़ाई, देखें पूरी रिपोर्ट

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। एक्ट्रेस कंगना रनौत को बड़ा झटका लगा है. मुंबई के सिविल कोर्ट के एक आदेश के बाद एक्ट्रेस के मुंबई वाले घर पर BMC के एक्शन का खतरा मंडराने लगा है. कोर्ट की तरफ से उस मुकदमे को खारिज कर दिया गया है जहां पर कंगना रनौत ने अपने घर के लिए BMC कार्रवाई से सुरक्षा मांगी थी.

कोर्ट से कंगना रनौत को बड़ा झटका

मालूम हो कि ये सारा मामला साल 2018 का है जब BMC की तरफ से बताया गया था कि मुंबई के खार इलाके में जो बिल्डिंग बनी है, उसमें नक्शे से इतर काफी बदलाव किए गए. इसी बिल्डिंग के पांचवे फ्लोर पर कंगना ने भी तीन फ्लैट खरीद रखे हैं. उस समय BMC की तरफ से एक नोटिस जारी किया गया था.

नोटिस में बताया गया था कि उस बिल्डिंग में अवैध निर्माण किया गया है. वहीं कंगना रनौत के फ्लैट्स को लेकर भी कहा गया था कि उन्होंने जरूरत से ज्यादा जगह घेर रखी है. लेकिन उस वक्त लोगों के भारी विरोध और कंगना के आवाज बुलंद करने की वजह से कोर्ट ने BMC कार्रवाई पर रोक लगा दी थी. अब दो साल बाद फिर यहीं मामला कंगना के लिए सिरदर्दी बनता दिख रहा है.

BMC संग कंगना की 2 साल पुरानी लड़ाई

मुंबई के दिंडोशी सिविल कोर्ट की तरफ से कंगना कंगना रनौत को 6 हफ्तों का समय दिया गया है. इस समय में कंगना चाहें तो बॉम्बें हाई कोर्ट का रुख कर सकती हैं. लेकिन अभी के लिए कंगना रनौत की मुसीबत बढ़ती दिख रही है. कुछ समय पहले ही BMC की तरफ से एक्ट्रेस के मुंबई वाले ऑफिस में तोड़फोड़ की गई थी.

उस ऑफिस को भी BMC की तरफ से अवैध निर्माण बता दिया गया था. अब उस मामले में तो कंगना को कोर्ट से राहत मिल गई, लेकिन अब बात जब उनके घर पर आई है, तब फिर BMC कार्रवाई की तलवार लटकती दिख रही है. अगर अवैध निर्माण की वजह से कंगना के खार वाले घर के खिलाफ एक्शन लिया जाता है, तो उस बिल्डिंग में रहने वाले दूसरे लोगों की मुसीबत बढ़ना भी तय है. ऐसे में अब कंगना रनौत क्या एक्शन लेती हैं, इस पर सभी की नजर टिकी हुई है.

Share This Article