कन्नप्पा” 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार, भगवान शिव की भूमिका में दिखेंगे अक्षय कुमार

Patna Desk

मुंबई: पौराणिक कथाओं और भव्य सिनेमाई प्रस्तुतियों के प्रशंसकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। विष्णु मांचू, मोहन बाबू, आर. सरथकुमार और मधु स्टारर पौराणिक फैंटेसी थ्रिलर “कन्नप्पा” अब 27 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। यह फिल्म भगवान शिव के परम भक्त कन्नप्पा की दिव्य कथा पर आधारित है।

फिल्म में स्टार-कास्ट की झलक भी खास है

  • अक्षय कुमार भगवान शिव के अवतार में,
  • मोहनलाल किराता के रूप में,
  • प्रभास रुद्र रूप में और
  • काजल अग्रवाल देवी पार्वती के किरदार में नजर आएंगी।

अक्षय कुमार ने की विष्णु मांचू की जमकर तारीफ

फिल्म में भगवान शिव का किरदार निभा रहे अक्षय कुमार ने फिल्म के लीड एक्टर विष्णु मांचू की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की। आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा,

“विष्णु सिर्फ एक कलाकार ही नहीं बल्कि एक संपूर्ण फिल्ममेकिंग यूनिट हैं। वो न केवल अभिनय कर रहे थे, बल्कि प्रोडक्शन से लेकर आर्ट डिरेक्शन तक हर पहलू में हाथ बंटा रहे थे। कभी-कभी तो वह आर्ट डायरेक्टर जैसे लगते थे।”

“कन्नप्पा” को विष्णु ने आत्मा से निभाया: अक्षय

अक्षय ने एक खास सीन का जिक्र करते हुए बताया कि:

“स्क्रीन पर वह सीन केवल 6-7 मिनट का था, लेकिन विष्णु ने इसे समझाने में लगभग दो घंटे लगाए। मैं पहले ही सीन समझ चुका था, लेकिन उनका समर्पण देखकर मैं हैरान रह गया। वो इस किरदार में पूरी तरह डूबे हुए थे।”

रजनीकांत भी हुए फिल्म से प्रभावित

हाल ही में, सुपरस्टार रजनीकांत ने फिल्म की एक विशेष स्क्रीनिंग में “कन्नप्पा” को देखा। फिल्म से बेहद प्रभावित होकर, उन्होंने विष्णु मांचू को गले लगा लिया और फिल्म की प्रशंसा की। इस भावुक क्षण को साझा करते हुए विष्णु ने लिखा:

“@rajinikanth अंकल ने #कन्नप्पा देखी। फिल्म के बाद उन्होंने मुझे गले लगाते हुए कहा कि उन्हें फिल्म बहुत पसंद आई। 22 साल से मैं एक अभिनेता के रूप में इस पल का इंतजार कर रहा था।”


“कन्नप्पा” अपनी भव्यता, पौराणिकता और स्टार-स्टडेड कास्ट के चलते पहले ही दर्शकों की उत्सुकता का केंद्र बन चुकी है। अब देखना यह है कि 27 जून को यह फिल्म सिनेमाघरों में किस कदर धमाल मचाती है।

Share This Article