सावन की दूसरी सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ की नगरी में आस्था का सैलाब उमड़ा। बाबा गरीबनाथ मंदिर से लेकर करीब 16 किमी दूर तुर्की चौक तक की सड़क केसरिया रंग से पटी रहीं। इस दौरान हर-हर महादेव और जय बाबा गरीबनाथ के जयघोष से पूरा इलाका गुंजता रहा। रात 12 बजते ही कांवरियों का हुजूम बाबा गरीबनाथ के जलाभिषेक के लिए उमड़ पड़ा। दूसरी सोमवारी पर लाखो कांवरियों-श्रद्धालुओं ने बाबा पर जलाभिषेक किया.
बता दें की शहर में रामदयालु से लेकर बाबा गरीबनाथ मंदिर तक कांवरियों की भीड़ से सड़कें पटी रहीं। बाबा गरीबनाथ के जलाभिषेक के लिए पहलेजा घाट से गंगाजल लेकर आने वाले कांवरियों की कतार लगने लगी थी। रात आठ बजते-बजते कतार बाबा मंदिर से लेकर दो किमी दूर जिला स्कूल स्थित जिगजैग तक लग गई। इधर, कांवरियों को व्यवस्थित करने और कतार में लगाने में सेवा दल के साथ जिला व पुलिस प्रशासन की टीम जुटी रही।
बाबा गरीबनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक ने बताया कि रात आठ बजे तक कांवरियों को बाबा के गर्भगृह में जाकर जलाभिषेक का मौका मिला। इसके बाद मंदिर के बाहर अरघा लगा दिया गया। उन्होंने बताया कि 12 बजे से सोमवार की तिथि को ध्यान में रखकर जलाभिषेक करने वाले कांवरियों ने अरघा पर जलाभिषेक और एलईडी टीवी के माध्यम से बाबा गरीबनाथ के दर्शन किए। उन्होंने बताया कि जलाभिषेक का दौर सोमवार की दोपहर तक अनवरत तक चलता रहा