News PR Live
आवाज जनता की

करवा चौथ आज – क्या है ख़ास, कहां कितने बजे दिखेगा चांद

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। पटना कार्तिक महीने के कृष्णपक्ष की चतुर्थी पर करवा चौथ पर्व मनाया जाता है. इस व्रत में महिलाएं दिनभर बिना कुछ खाए-पिए रहती है. इस तरह निर्जल रहकर अपने पति की लंबी उम्र और घर में सुख-समृद्धि की कामना से दिनभर व्रत रखती है. ये व्रत शाम को चांद निकलने तक रखा जाता है. चांद के दर्शन करके अर्घ्य देने के बाद महिलाएं पति के हाथ से पानी पीकर व्रत खोलती है. आज की शाम को चंद्रमा की पूजा से पहले भगवान गणेश और चौथ माता की भी पूजा की जाती है.

कहां और कब दिखेगा चांद

- Sponsored -

- Sponsored -

पाटना में शाम 7:42 में और मुंबई में रात 8:46 में चांद दिखेगा.

वामन पुराण में बताई व्रत की कथा में वीरावती सौभाग्य और अच्छी संतति के लिए करवा चौथ का उपवास रखकर चंद्रमा के निकलने का इंतजार करती है। भूख-प्यास से पीड़ित बहन को मूर्च्छित होते देखकर उसके भाई से रहा नहीं जाता और वह मशाल लेकर बरगद पर चढ़ जाता है और पत्तों के बीच से मिथ्या चंद्र दर्शन करा देता है।

जिससे वीरावती के पति की मृत्यु हो जाती है। देवी पार्वती द्वारा पुन: व्रत विधि निर्देशित करने के बाद वीरावती को सौभाग्य प्राप्ति होती है और उसके पति के प्राण बच जाते हैं.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.