NEWSPR डेस्क। कश्मीर में आतंकी हमलों के शिकार हुए अररिया के दो मजदूरों का शव आज उनका पैतृक गांव लाया गया। कश्मीर से विमान के जरिये शव पटना लाया गया, उसके बाद सड़क मार्ग से रानीगंज लाया गया। शव को लाने के लिए मृतक के परिजन पटना चले गए थे। गौरतलब हो कि रविवार की शाम कश्मीर के कुलगाम जिले के लारां गंजीपोरा में आतंकियों ने अररिया के दो मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी थी और एक अन्य मजदूर को गोली मारकर घायल कर दिया था, जिसका इलाज अनंतनाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है।
आतंकियों ने रानीगंज के बौंसी थाना क्षेत्र के राजा ऋषिदेव और अररिया प्रखंड के बनगामा पंचायत के खेरूगंज के रहने वाले योगेन्द्र ऋषिदेव की गोली मारकर हत्या कर दिया था, जबकि रानीगंज के बौंसी थाना क्षेत्र के मिर्जापुर पंचायत के चुनचुन ऋषिदेव आतंकियों की ओर से किये गये फायरिंग के कारण जख्मी हो गये। घटना के बाद से ही गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। दोनों काम की तलाश में कश्मीर गये थे, पर उन्हें आतंकियों ने अपने गोली का शिकार बना दिया।