ANCHOR___ बिहार के कटिहार जिले के बरारी थाना क्षेत्र के कादर मंडल टोला वार्ड नंबर-4 में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां ग्रामीणों ने डायन और भूत भगाने के शक के आधार पर दो व्यक्ति उमेश मंडल और मोहम्मद इकबाल को पकड़कर खंभे से बांध दिया और जमकर पिटाई करने के बाद मल पिला दिया और घटना का वीडियो बनाकर शोशल मिडिया पर वायरल कर दिया है।
बताया जाता है कि भीड़ ने दोनों की जमकर पिटाई की और उन्हें जबरन मल पिलाया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर इलाके में तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई।
बरारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पीड़ितों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया। इस वायरल वीडियो का पुष्टि news pr नही करता है।
बरारी प्रखंड के पश्चिमी बारीनगर पंचायत के वार्ड चार मरघिया में जादू टोना करने के आरोप में बिजली खंभे में बांधकर गंदगी पिलाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। बरारी थाना के पुअनि छोटू कुमार ने मरघिया में छापेमारी कर आरोपित रूपेश मंडल और हीरो मंडल को गिरफ्तार किया।
इस मामले में मरघिया निवासी उमेश मंडल ने पीड़ित के पक्ष में बरारी थाना में आवेदन दिया है और मामला दर्ज कर बताया था कि गत सोमवार की अहले सुबह वह मोहम्मद नगर, थाना केएमडी, जिला रामपुर (यूपी) निवासी के साथ शौच करने बांध की तरफ जा रहा था। इसी बीच गांव के ही हीरो मंडल, रुपेश मंडल, घनो देवी, पचिया देवी आदि ने पकड़ लिया और जादू टोना करने का आरोप लगाते हुए बिजली के पोल में दोनों को बांधकर मारपीट किया। साथ ही गंदगी पदार्थ को पिलाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया।