बिहार: बाइक शो रूम के कैशियर से लूट और हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा, सहकर्मी और फाइनेंसर निकला मास्टरमाइंड, छह लाख लूट कर कैशियर को मारी गई थी गोली

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर कटिहार से है। जहां आयशा मोटर्स बाइक शो रूम के कैशियर रजत प्रतिक से छह लाख रुपए की लूट और हत्या मामले की पुलिस ने गुत्थी सुलझा ली है। दिनदहाड़े हुए इस लूट और हत्या से  कटिहार पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे थे। वहीं आरक्षी अधीक्षक जितेंद्र कुमार के निर्देश पर गठित स्पेशल टीम ने तकनीकी अनुसंधान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार अपराधी को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अपराधी के पास से कटिहार पुलिस ने देशी पिस्टल, जिंदा कारतूस और लूटे गए रकम में से पचास हजार तीन सौ रुपए सहित घटना में उपयोग किए स्कूटी को भी बरामद कर लिया है। हीरो बाइक शो रूम के कैशियर रजत प्रतिक से लूट और हत्याकांड में शामिल बाइक शो रूम के ही सहकर्मी और शो रूम में फाइनेंसर के रूप में कार्य कर रहे शख्स की ही मुख्य भूमिका रही। वहीं आरक्षी अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए कहा की सभी आरोपी काफी शातिर और तकनीकी रूप से मास्टर माइंड थे।

फिलहाल कैशियर रजत प्रतिक हत्या मामले के खुलासे के बाद कटिहार पुलिस ने भी राहत की सांस ली है। गौरतलब है की कैशियर रजत प्रतिक से लूट और हत्याकांड के बाद बिहार के डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने मृतक के घर जा कर मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी थी और कटिहार पुलिस को जल्द ही हत्याकांड को अंजाम देने वाले अपराधियों कि शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया था।

कटिहार से सुमन शर्मा की रिपोर्ट

Share This Article