NEWSPR डेस्क। कटिहार के समेली क्षेत्र में बाढ़ से प्रभावित परिवारों को पूर्णिया के महशूर हड्डी जोड़ एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंगद कुमार चौधरी एवं डॉक्टर आभा प्रसाद ने राशन वितरित किया। यह वितरण ऑरव ऑरर्थोपेडिक्स मेटरनीटि सेंटर पुर्णिया के तत्वाधान में 820 प्रभावित परिवारों को किया गया है। इस अवसर पर डॉक्टर अंगद कुमार चौधरी ने सुखा राशन ले रहे आमजनों से मिल्की गांव के सभी घरों में डॉक्टर के साथ ही बच्चों को पढ़ाने लिखाने का अनुरोध किया।
इसके साथ ही उन्होंने बिहार सरकार की महत्वपूर्ण योजना बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ, जनसंख्या नियंत्रण, वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बचाने का अनुरोध किया। वहीं आमजनों से अब भी कोरोना जैसे संक्रमण से संयम बरतने और बच्चों को बाढ़ के पानी मे जाने से बचने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर समाज सेवी सुनील कुमार शर्मा, सुशीला देवी, नीलाम्बर चौधरी श्रीराम सेना पूर्णिया के राना प्रताप सिंह, साईकिल एसोसिएशन पूर्णियां के विजय शंकर, जय मंगल राय, सुरेश मंडल, गोपाल मंडल, पृथ्वी मंडल, शैलेश मंडल, ललन राय आदि मौजूद थे।
कटिहार से सुमन शर्मा की रिपोर्ट