कटिहार: सदर अस्पताल के प्रसव वार्ड में देर रात आग लगने से मची अफरा-तफरी, अस्पताल प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कटिहार के सदर अस्पताल में देर रात प्रबंधक की बड़ी लापरवाही के कारण प्रसव वार्ड के बिजली चेंजर बोर्ड में आग लग गई। आग ने बोर्ड में देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे प्रसव वार्ड के मरीज और परिजनों  में काफी अफरा-तफरी मच गई। आग लगने के बाद मरीज के परिजन अपने मरीज को बचाने के लिए सुरक्षाकर्मी व अस्पताल प्रशासन से गुहार लगाने लगे। जिस दौरान आग लगने से बिजली पूरी तरह बाधित हो गई और पूरा प्रसव वार्ड में अंधेरा छा गया।

वहीं वायर में लगी आग के कारण पूरे प्रसव वार्ड में धुआं फैल गया। जिसकी वजह से मरीज का दम घुटने लगा। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सिविल सर्जन डॉक्टर डीएन पांडे, डीएस आशा शरण, अस्पताल मैनेजर भवेश कुमार मौके पर पहुंचे। अस्पताल प्रशासन के द्वारा वार्ड में भर्ती मरीजों को आईसीयू वार्ड के बाहर एक-एक कर शिफ्ट किया गया। आग लगने की जानकारी मिलते ही सुरक्षाकर्मी व बिजली मिस्त्री मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया।

इस घटना को लेकर सिविल सर्जन मीडिया के सवालों से भागते नजर आए और उनसे कई भी बात नहीं की। वहीं परिजनों ने बताया कि सुबह से ही चेंबर में स्पार्क हो रहा था लेकिन कोई देखने वाला नहीं था और रात में अचानक आग लग गई और अफरा-तफरी का माहौल मच गया। वहीं अस्पताल उपाधीक्षक आशा शरण ने बताया कि आग कैसे लगी इसका कोई कारण का पता नहीं चल रहा है फिलहाल मरीजों को आईसीयू के बाहर बेड पर रखा गया है।

कटिहार से सुमन शर्मा की रिपोर्ट

Share This Article